राष्‍ट्रपति भवन एक दिसम्‍बर से सप्‍ताह में पांच दिन आम लोगों के लिए खुला रहेगा

राष्‍ट्रपति भवन एक दिसम्‍बर से सप्‍ताह में पांच दिन आम लोगों के लिए खुला रहेगा। राजपत्रित अवकाश को छोड़कर बुधवार, बृहस्‍पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10 से 11, 11 से 12, 12 से 01, दोपहर 02 से 3 और 3 से शाम 4 बजे तक की समयावधि में इसे देखा जा सकता है।

post by Kabya Singh | 12:34pm on 25th Nov 2022 Friday
#President'sHouse

राष्‍ट्रपति भवन एक दिसम्‍बर से सप्‍ताह में पांच दिन आम लोगों के लिए खुला रहेगा। राजपत्रित अवकाश को छोड़कर बुधवार, बृहस्‍पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10 से 11, 11 से 12, 12 से 01, दोपहर 02 से 3 और 3 से शाम 4 बजे तक की समयावधि में इसे देखा जा सकता है। आम नागरिक मंगलवार से रविवार सप्‍ताह में छह दिन राष्‍ट्रपति संग्रहालय भी देख सकेंगे। राजपत्रित अवकाश के दिन यह बंद रहेगा। प्रत्‍येक शनिवार सुबह आठ बजे से नौ बजे तक राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में द चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी भी देखी जा सकती है। आधिकारिक वेबसाइट राष्‍ट्रपति सचिवालय डॉट जीओवी डॉट आईएन/आरबी टूर (rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour) से ऑनलाइन समयावधि बुक की जा सकती है।